दोस्ती......
आज कुछ पुरानी फोटो देख रही थी तो नज़र पड़ी ........1 पुरानें टूटे हुए दोस्ती क धागे पर ..... (अरे वो frienship band कहते हैं न उसे ... हाँ वही धागा )
कितने प्यार से खरीदा होगा ना ...बाँधा होगा .... मै याद नही कर पा रही किसने दिया था मुझे ...
आज सोचती हूँ तो लगता है ..दोस्ती भी 1 mirage है ......किराये का मकान है .....कल किसी के साथ.... किसी और के साथ आज है....पुराने दोस्त पता नही कब साथ छोड़ जाते हैं ....नये मिलते हैं ...पुरानो से contact टूट जाता है ....होली ,दिवाली, जन्मदिन पर मेसेज मिलता है...मुबारक हो ....
मुबारक हो दोस्तों .....
जब मै स्कूल में थी.... कैमरा वाले फ़ोन नही होते थे .... ज्यादा फोटो हम ले नही पाते थे ...कुछ पुराने कार्ड्स बचे हैं ...पुराने सामान में .....धूल जम गयी है .... वो रंगों से भरे मुबारक ख्याल उस धुल से भरे डिब्बे में बंद होकर अपने रंग खोने लगे हैं....क्या दिन थे वो...सच में हर दिन मुबारक था....
आज सोचा सब दोस्तों से फ़ोन पर बात करूंगी ...फ़ोन तो बजा सबका पर किसी ने उठाया नही .... अरे व्यस्त होंगे ना...... whats app का ज़माना आगया है ..
और हमे भी अब ...यादों से मिलकर ...मुस्कुरा कर ... " और बताइए " पूछ कर गुज़र जाना आगया है .....
तो अब थोडा मुफ्त का ज्ञान लेते जाइये ......आपके पास ऐसे दोस्त हैं जो हमेशा आपकी हर बात बहुत प्यार से सुनते हैं तो कहिये उनको की कितने ज़रूरी हैं वो...... और कितने लकी हैं आप .....शुक्रिया , धन्यवाद ....
-- मै संजीदा
एक पुरानीं दोस्त ...
for some days now ..people will be like..." i am here for you.. you can reach out to me anytime.. i'll listen if you have no one to talk to"....and much more...blah blah blah....
then...
after some days...they will go back to calling you "attention seekers"
don't be like that guys...if you don't mean it...just stay put...don't say anything...you are making it worse.....
True'😂😂😂😂
ReplyDeleteBilkul shat pratisht satya✌️
ReplyDeleteBehad shandar sbdo me byan kiya dosti ka afsana
ReplyDeleteYour words touched my ❤
ReplyDelete